जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान एवं मतगणना आज

IMG_7025

बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेन्द्र सिंह पटेल के साथ शुक्रवार को कलेक्टेट में मतदान एवं मतगणना कक्ष में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीईओ ने वाॅयस रिकाॅर्डिंग के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने व साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।


जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज तीन जुलाई को मतदान और मतगणना कलेक्ट्रेट में होगी। जिला प्रशासन की ओर से तैयारियाँ पूर्ण कर ली गईं है। प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक सुरक्षा इंतजामों का खाका खींच लिया गया है। मतदान के लिए सभी व्यवस्थाओं की तैयारी चाकचैबंद है। सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय कक्ष में मतदान होगा। दोपहर तीन बजे के बाद मतगणना की कार्यवाही शुरू की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों का खाका खींच लिया गया है। मतदान व मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


मतदान कक्ष में वैध पहचान पत्र के साथ मतदाता को घुसने की अनुमति होगी। मतदान के लिए अफसरों को नामित कर दिया है। सभी कार्मिकों को समयानुसार अपनी अपनी टेबलों पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। यहां जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।