ऋषिका गुप्ता हुई सम्मानित बदायूँ के होनहार खिलाड़ियों के लिये प्रशासन हो सजग युवा मंच संगठन ने मांग रखी

IMG-20210701-WA0220

बदायूं।आज बदायूँ स्टार गोल्डन गर्ल ऋषिका गुप्ता को उत्तर प्रदेश के डिप्टीसीएम व उच्च शिक्षामंत्री डाक्टर दिनेश चंद्र शर्मा, एवं आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० अशोक सिंघल ने डॉक्टर भीमराव विश्विद्यालय आगरा की 95वीं स्थापना दिवस कर अवसर पर उत्तर प्रदेश का गौरव समूचे भारत मे खेल के क्षेत्र में बढ़ाने के लिये सम्मानित किया ।


इस मौके पर ऋषिका गुप्ता के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुये ऋषिका के दादा ज्वाला प्रसाद जो एक समाजसेवी है ने कहा कि हमे गर्व है बदायूँ लाडली बेटीयों जब प्रदेश सरकार की ओर से जो सम्मान आदर खिलाड़ियों के लिये दिया जाता उससे खेल और खिलाडियों के मनोबल और कद बढ़ाता है ।


सम्मान पाकर ऋषिका गुप्ता ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं अपने देश का नाम रोशन कर पा रही हूं और आगे भी करती रहूंगी मैं अपने हर कामयाबी के पीछे अपने पिता प्रमोद गुप्ता को मानती क्योंकि वे सदैव मुझे लड़की होने के बाद मेरा सदैव हौंसला बढ़ाते है भारत से लेकर मैं विदेश तक मे खेल कर आई और पदक हासिल किया ऐसा इसलिये संभव हो पाता है क्योंकि मेरे पिता मेरे साथ हर कदम खड़े रहे और मुझे आगे बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी साथ मैं अपने गुरुजनों और बदायूँ के उन सभी बुद्धजीवियों का भी आभार प्रकट करती है जो सदैव मेरे प्रशंशक रहे है ।
इस मौके पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बदायूँ का नाम पूरे भारत मे रोशन करने वाली बेटी ऋषिका गुप्ता के लिये मांग रखी कि ऐसे होनहार खिलाड़ियों और प्रतिभावान बेटे बेटियों का नाम बदायूँ प्रशासन को सरकारी नौकरियों एवं मासिक मानदेय के लिये स्पोर्ट के कोटे में देनी चाहिये ।