बदायूं। स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग कैंप शीतलाखेत अल्मोड़ा उत्तराखंड और महीने भर गांधी जन्मशती नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर निशुल्क जल सेवा शिविर में सेवा करने वाले स्काउट-गाइड भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि युवा अपनी शक्ति और सामर्थ्य को राष्ट्रहित में लगाएं। निस्वार्थ सेवा से शालीनता, विनम्रता, सादगी सीखें। नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कालेज के डा. मनवीर सिंह, कोषाध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार सक्सेना, जिला सचिव आलोक कुमार पाठक, वरिष्ठ कवि साहित्य शिरोमणि महेश शर्मा मित्र, स्काउट वरिष्ठ प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने उत्तराखंड स्थित उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा से नेचर स्टडी कम ट्रेकिंग कैंप कर लौटे गंगादीन इंटर कालेज गूरा नवीगंज के रोहित गुप्ता, श्री रामचन्द्र मैमोरियल इंटर कालेज ककोड़ा के जीवन गोला, श्री कृष्ण इंटर कालेज के सचिन पाल और निशुल्क जल सेवा शिविर में एक माह तक भीषण गर्मी में दूरदराज से आए यात्रियों और राहगीरों को शीतल जल पिलाने वाले राजाराम महिला इंटर कालेज, केदारनाथ महिला इंटर कालेज, सिंग्लर गर्ल्स इंटर कालेज, पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कालेज, क्रिश्चियन स्कूल, कैप्टन गजराज सिंह इंटर कालेज बुटला बोर्ड उझानी के स्काउट-गाइड को सम्मानित किया गया। डीटीसी पूर्वी सक्सेना और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने आगामी प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षिका ज्योति रस्तोगी, शीरीन हैमिल्टन, बुशरा नाजिर, इंदु, निखिल चौहान, नेत्रपाल आदि मौजूद रहीं। संचालन मुहम्मद असरार ने किया।