बदायूं क्लब में संघ के विभाग प्रचारक विशाल के धर्म जागरण प्रान्त प्रमुख बनने पर सम्मान

बदायूँ। राष्ट्रीय स्वंय संघ बदायूं विभाग प्रचारक का विगत तीन वर्षों से पद संभाल रहे विशाल को अब धर्म जागरण प्रान्त प्रमुख समन्वय, ब्रज प्रान्त का दायित्व दिया गया है, जिसके अन्तर्गत वे 16 जनपदों में धर्म जागरण का दायित्व संभालेंगे। नवीन दायित्व मिलने एवं जनपद से स्थानान्तरित होने पर आज बदायँू क्लब सभागार में भारतीय नव वर्ष मेला समिति की ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा उन्हें सम्मानित कर उनके कार्यकाल को सराहा और उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशाल, विभाग संघचालक सुनील गुप्ता, मेला समिति के अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, विभाग कार्यवाह जगजीवन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर, पुष्प अर्पित कर किया गया।

सभी सदस्यों द्वारा विशाल का माला व पट्का पहनाकर, प्रतीक चिन्ह आदि उपहार भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर मेला समिति के महामंत्री डॉ. अक्षत अशेष ने विशाल को सम्मानित करते हुए कहा, विशाल जी ने अपने कार्यकाल में जनपद में धर्म, संस्कृति एवं समाजसेवा के लिए विभिन्न कार्य किये, उनके मार्गदर्शन में जनपद में पहली बार वृहद भारतीय नव वर्ष मेला प्रारम्भ हुआ, उनका व्यक्तित्व व कृतित्व सदैव स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर अपने सम्मान से अभिभूत विशाल ने कहा, कि जो दायित्व उन्हें दिया गया, उनकी कोशिश थी कि जनपद में उसका सही निर्वहन कर सकूं और मैं आभारी हूं सभी बन्धूओं एवं बहिनों का जिन्होंने इस कार्यकाल में अनेक वृहद कार्यक्रम जैसे मातृ शक्ति सम्मेलन, अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह, भारतीय नव वर्ष मेला, बांग्लादेश में हिन्दुआ पर अत्याचार के विरोध में मानवाधिकार संरक्षण मंच आदि के माध्यम से जनजागरण में सहयोग किया। मैं बदायूं की भूमि और यहां मिले स्नेह और सहयोग को कभी नहीं भूल सकता, सदैव मेरी स्मृतियों में रहेगा। इस अवसर पर विभाग संघचालक सुनील गुप्ता, सुबोध गोयल, हितेन्द्र शंखधार, सीमा रानी, डॉ. सरला चक्रवर्ती, रजनी मिश्रा, दुष्यंत रघुवंशी, संजीव प्रजापति, मयंक गुप्ता, पंकज शर्मा ने अपने अपने उदगार व्यक्त किये। अन्त में नीरज रस्तोगी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. सुवेन्द्र माहेश्वरी, मनीष सिंघल, नरेश चन्द्र शंखधार, राजीव जौहरी, राहुल चौबे, विनीत शर्मा, नितेश वार्ष्णेय, शिवम वैश्य, प्रशांत दीक्षित, मयंक प्रताप सिंह, विजय मिश्रा, दीपक गुप्ता, रचित बंसल, जोगपाल सिंह, मुकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।