बरेली। जनकपुरी स्थित शिव हरी मिलाप मंदिर में शुक्रवार को ‘सनातन प्रतियोगिता’ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 80 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर भारतीय सनातन संस्कृति, धर्म और परंपराओं पर आधारित विषयों पर ज्ञान व वक्तृत्व का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथियों के रूप में आशु अग्रवाल स्वामी शैलेंद्र आनंद महाराज पूर्व पार्षद महेश पंडित, समाजसेवी अमित भारद्वाज, राजीव खुराना प्रवीण भारद्वाज एवं संजीव अवस्थी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। आयोजक दीपक पाठक जिला प्रमुख, शिवसेना – एकनाथ शिंदे गुट ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, शास्त्रों और नैतिक मूल्यों से जोड़ना तथा उनमें संस्कारित नेतृत्व और आत्मबोध को जाग्रत करना है। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में मनीता अग्निहोत्री और प्रिया शंखधार मौजूद रहीं। उन्होंने इसे युवाओं में सनातन ज्ञान, नैतिकता और सांस्कृतिक गौरव को प्रोत्साहित करने की दिशा में अत्यंत सराहनीय पहल बताया। प्रतियोगिता विजेता इस प्रकार रहे जिसमें प्रथम पुरस्कार आरोही पाठक, द्वितीय पुरस्कार आराध्या सिंह, तृतीय पुरस्कार निहारिका शर्मा विशेष सहयोग आयोजन की सफलता में कैलाश आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष संजीव पांडे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजक अंकुर अग्निहोत्री, मनीता अग्निहोत्री एवं संजीव पांडे रहे , मुख्य उपस्थिति में विश्व प्रताप सिंह देवांश पाठक प्रदीप गंगवार हिमांशु रस्तोगी, आशीष शर्मा, राकेश यादव प्रिंस चंद्र शैलेश साहू ममता साहू सहित अन्य सम्माननीय जनों ने भी कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, और आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता का संकल्प लिया।