बरेली। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बरेली में मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सहकारी बैंक के ए.टी.एम का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिला सहकारी बैंक के सभापति वीरेंद्र सिंह गंगवार वीरू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में भी एटीएम की सुविधा आरंभ सुचारू रूप से किया जा रहा है जिससे कि खाताधारको को पैसे के आदान प्रदान में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह गंगवार (वीरू बाबु) सभापति जिला सहकारी बैंक लि., अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार भुजेंद्र गंगवार अरुण कश्यप अमरीश कठेरिया बृजेश मिश्रा एवं सहकारी बैंक के समस्त पदाधिकारी एव स्टाफ मौजूद रहा।