बदायूं।।ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में सी0बी0एस0ई0 के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ‘क्षमता संवर्धन’ हेतु ‘नेशनल कैरीकुलम फ्रेम वर्क-फाउंडेशनल स्टेज’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत शिक्षा को बोझिल बनाने के स्थान पर आनंददायक बनाने के ढंग पर परिचर्चा की गई। इसमें शिक्षा को बुनियादी स्तर पर मनोरंजनात्मक बनाने, प्राकृतिक वातावरण से सीखने छात्रों को वास्तविक जीवन से जुड़ी प्रासंगिक शिक्षा के अनुरूप सीखने आदि विषयों पर गहन परिचर्चा की गई ताकि बच्चों की ज्ञानार्जन हेतु पढ़ने में रूचि को और अधिक विकसित किया जाये, उनको उनके भविष्य व लक्ष्य प्राप्ति में अग्रसर किया जा सके। वर्तमान समय में बच्चों की पढ़ने में अरूचि को देखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया, जो अत्यंत ही आवश्यक है। इस कार्यशाला में बदायूँ जिले के सी0बी0एस0ई0 विद्यालयों के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया एवं अपने-अपने विचार भी रखे व अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी पूछा। इस कार्यशाला का नेतृत्व एस0 एस0 चिल्ड्रन एकेडमी, मुरादाबाद के डा0 राहुल चावला एवं डा0 श्वेता चावला के द्वारा किया गया। स्कूल प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने इस कार्यक्रम हेतु रिर्सासपर्सन (आयोजनकर्त्ता) का आभार व्यक्त किया।