बरेली। थाना देवरनिया क्षेत्र के रिछा निवासी 30 वर्षीय महिला शबाना ने अपने पति इमरान पर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। शबाना का कहना है कि उसके पति के किसी महिला से अवैध संबंध हैं और इसी को लेकर आए दिन घर में झगड़ा होता है। शनिवार शाम को जब उसने इस संबंध का विरोध किया, तो पति ने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। शबाना ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचा सकी। पीड़िता शबाना ने बताया कि उसकी शादी को छह वर्ष हो चुके हैं और उसके दो बेटियां हैं। उसके पति इमरान का एक महिला से नाजायज संबंध है। इस बात का शबाना जब भी विरोध करती इमरान उसे मारता-पीटता और घर से निकालने की धमकी देता। शनिवार को विवाद बढ़ने पर इमरान ने शबाना की बुरी तरह पिटाई की और दुपट्टे से उसका गला दबा दिया। किसी तरह वह घर से बाहर निकली और पड़ोसियों ने बचाया । शबाना की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और उसे देवरनिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल शबाना बरेली जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। वहीं आरोपी पति इमरान घटना के बाद से फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।