बरेली। थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम रामनगर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामनगर निवासी 45 वर्षीय रजनी देवी पत्नी रमेश चंद्र पर अचानक बंदरों ने हमला कर दिया, जिससे वह छत से नीचे सड़क पर गिर गईं। गंभीर रूप से घायल रजनी देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति रमेश चंद्र ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे रजनी देवी छत पर घरेलू काम कर रही थीं, तभी बंदरों का एक झुंड वहां आ पहुंचा। बंदरों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे घबराकर वह मकान के पीछे की ओर सड़क पर जा गिरीं। गिरने से उनके दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल रजनी देवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।