बरेली। माहौर वैश्य सभा महानगर बरेली के तत्वावधान में सायंकाल चंद्रगुप्त पुरम, पीलीभीत बायपास स्थित में दानवीर शिरोमणि भामाशाह का 478 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भामाशाह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनकी जयंती मनाई गई I कार्यक्रम की अध्यक्षता माहौर वैश्य सभा के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता शैंकी ने की तथा संचालन सभा के उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने किया I इस अवसर पर बोलते हुए माहौर महासभा के जिला अध्यक्ष ओम शरण गुप्ता ने कहा कि भामाशाह राष्ट्र के सजग प्रहरी के रूप में त्याग , दान और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे l कार्यक्रम माहौर वैश्य सभा पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि श्रद्धेय भामाशाह दानवीर व कर्मयोगी थेl राष्ट्रहित में उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया , जिसे भुलाया नहीं जा सकता I अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभा के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता शैंकी ने कहा हमें स्वर्गीय भामाशाह के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए और सदैव समाज में दान और त्याग की भावना को जगाना चाहिए I कार्यक्रम में सर्वश्री , मुनीष गुप्ता दीपक गुप्ता डॉ. नरेश चंद गुप्ता युवा इकाई के अध्यक्ष मयंक गुप्ता, शिवम गुप्ता, तीरथ कुमार, रविंद्र गुप्ता ,राजीव गुप्ता , संजय गुप्ता एवं संतोष गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त करते हुए भामाशाह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।