एसडीएम ज्योति शर्मा ने कोतवाली का किया निरीक्षण दी नसीहत

IMG-20210701-WA0081

सहसवान । एसडीएम ज्योति शर्मा ने गुरुवार को कोतवाली का  निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने कोतवाली में मालखाना, अभिलेख, शस्त्रागार, कार्यालय, भवन के रखरखाव समेत साफ सफाई और पेयजल का गहनता से  निरीक्षण किया। परिसर खड़े घास फूस की कटाई,  लावारिस वाहनों का निस्तारण कराने की हिदायत दी। इसके अलावा लंबित चल रहीं विवेचनाओं का जल्द निस्तारण और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर अपराध नियंत्रण को गश्त में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया। एसडीएम और सीओ ने साफ सफाई, थाना भवन के रखरखाव समेत आगंतुकों को बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था को और भी बेहतर करने की हिदायत दी।

कोतवाल पंकज लवानिया  ने लंबित विवेचनाओं समेत वांछित अपराधियों की धरपकड़ के विषय में विस्तार से जानकारी मुहैया कराई।एसडीएम कोतवाली में दोपहर करीब दो  बजे पहुंची । इस दौरान उन्होंने बंदी गृह, व  रसोई घर सहित कार्यालय के रजिस्ट्र को चेक किया। साफ-सफाई होने पर संतुष्टि जाहिर किया। रजिस्टर को सही तरीके से रखने का निर्देश दिया ।  इस मौके पर सीओ प्रेम कुमार थापा, नायब तहसीलदार विकास कुमार ,कोतवाल  पंकज लवानिया सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।