उधार के रुपये मांगने पर बाप बेटों को पीटा,दो घायल

download (1)

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से अपने उधारी के रुपये मांगे।रुपये मांगते ही दूसरा पक्ष आग बबूला हो गया और अपने लड़को व परिवार के साथ तीनों बाप-बेटों को जमकर लाठी-डन्डो से पीटकर लहूलुहान कर दिया।घायल पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

वृहस्पतिवार की सांय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरवारा निवासी जन्डैल सिंह पुत्र दुलार सिंह ने बताया कि उसके खेत के पड़ोसी सुभाष सिंह,नन्हें पुत्र वीरम सिंह पर उधार के रूपये थे जब उसने उनसे अपने उधार के रूपये माँगे तो वह गाली-गलौच करने लगे जब उसने गालियां देने का विरोध किया उसने गांव के सुगढ़ सिंह पुत्र दुलार सिंह व देवेन्द्र पुत्र पन्नालाल के साथ उसे व उसके बेटे मुकेश व अचल सिंह को घेरकर लाठी-डन्डो से पीटकर घायल कर दिया।परिजन घायलो को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां चिकित्सको ने जन्डैल सिंह व मुकेश का प्राथमिक उपचार किया।घायल जन्डैल ने सुभाष,नन्हें,सुगढ़ सिंह व देवेंद्र के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।