पीएनबी के उप प्रबंधक को स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई
बिल्सी। नगर के मुख्य बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बीती बुधवार की शाम एक साधा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बैंक के उप प्रबंधक विश्व बंधु प्रकाश गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर मुख्य प्रबंधक विनोद गुप्ता एवं पीएनबी के एलडीएम परमेंद्र सिंह समेत स्टाफ ने भावभीनी विदाई दी। सभी ने उनके कार्य की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि कोई कर्मचारी कभी रिटायर नहीं होता है। उसके अनुभवों को हम कभी भी ले सकते हैं। रिटायर होने के बाद उसकी समाज के प्रति और भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। स्टाफ के लोगों ने उन्हे फूलमाला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए। इस मौके पर प्रबंधक राहुल पुष्कर, एके पांडेय, दानिश खान, अंकित, गोविंद, अंजली, सुशांत, शान मोहम्मद, रामनिवास, गीता, अनुराग वर्मा, रोहित राठौर आदि मौजूद रहे।
