सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर घायल

d1047781-e768-4c84-a8a3-35728c900be2

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप रोड पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।सड़क किनारे मौजूद ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया।वहीं परिजन घायल युवक को उपचार के लिये निजी चिकित्सक के यहां ले गये हैं।

वृहस्पतिवार की सांय नगर के मौहल्ला पठान टोला निवासी जफर (34) पुत्र अली अहमद बरेली-मथुरा मार्ग पर देवरमई पर लगने वाले सब्जी बाजार से सब्जी खरीदने गया था।जफर जब सब्जी खरीद कर रोड पार कर रहा था तभी जनपद बरेली थाना नवावगंज निवासी शरद शर्मा पुत्र मनोज शर्मा बाइक द्वारा कछला से अपने घर जा रहा था तभी बुटला वोर्ड पर रोड पार कर रहे युवक से बाइक सवार टकरा गया।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं बाइक से युवक के टकराने के बाद बाइक सवार रुक गया और घायल युवक के परिजनो के साथ युवक को उपचार के लिये नौशेरा मेडिकल कालेज लेकर गये।जहां युवक का उपचार चल रहा है।