घरेलू कलह के चलते विवाहिता को लाठी-डन्डो से पीटकर किया घायल,रैफर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में घरेलू कलह के चलते मामूली कहासुनी के बाद ससुरालीजन ने विवाहिता को लाठी-डन्डो से निर्ममतापूर्वक पीटा जिससे विवाहिता लहूलुहान हो गई।चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और विवाहिता को बचाकर घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रुप से घायल विवाहिता को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां विवाहिता की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।गंभीर रूप से घायल विवाहिता के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

वृहस्पतिवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलिया खाता निवासी राहुल की शादी 18 जून 2021 को थाना कादरचौक के ग्राम असरासी निवासी प्रेम प्रसाद की बेटी ज्ञान देवी (22) के साथ हुई थी।ज्ञान देवी के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजन उसे आये दिन प्रताड़ित कर ताने देते थे।आज दोपहर ज्ञान देवी के पति राहुल,सास गुड्डो देवी व नन्द मधु ने मामूली कहासुनी के बाद उसकी बेटी ज्ञान देवी को लात-घूंसो व लाठी-डन्डो से पीटकर लहूलुहान कर दिया।ज्ञान देवी की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल ससुरालियों से उसे बचाया और घटना की सूचना एम्बुलेंस व मायके पक्ष के लोगों को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने लहुलुहान विवाहिता को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने गंभीर रुप से घायल विवाहिता की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
ज्ञान देवी के पिता ने बेटी के पति राहुल,सास गुड्डो देवी,नन्द मधु के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस को तहरीर दी है।वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
