अखिलेश यादव को आबिद रज़ा ने फोन पर जन्मदिन की दी हार्दिक बधाई
बदायूं।आज अखिलेश यादव का 48 वां जन्मदिन है। इस मौके पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फोन करके उनको जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी तथा उनका हाल चाल जाना।

आबिद रज़ा ने अखिलेश यादव की दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा अखिलेश वेहद दयावान व लोकप्रिय नेता है। विपक्ष पार्टी के नेता भी अखिलेश के राजनैतिक कौशल का लोहा मानते है। उनके मुख्यमंत्रि काल मे मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला । मै हार्दिक रूप से व्यक्तिगत तौर पर उनका व उनकी कार्यशैली का वेहद सम्मान करता हूं।
