मदर एथीना स्कूल में ‘राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए लाइव सत्र का आयोजन

WhatsApp Image 2021-07-01 at 5.05.23 PM

बदायूं। मदर एथीना स्कूल में राष्ट्रीय ‘डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उनको स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ प्रदान करने हेतु बदायूँ जिले में जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ, गोल्ड मैडलिस्ट, डॉ0 शरद गुप्ता द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। वे हिंदू राव अस्पताल, दिल्ली एवं हाथरस में मेडिकल ऑफीसर के रूप में कार्य कर चुके है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि भारत मेें ‘डॉक्टर्स डे’ बंगाल के पूर्व मुख्य मंत्री एवं भारत रत्न विजेता डॉ0 बिधान चन्द्र राय की स्मृति में मनाया जाता है।

यह दिन उन सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है जो सदैव जनहित में तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी बीमारी को पूरी तरह से समझने के लिए लगभग दो वर्ष तक समय लगता है। इसके साथ ही किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण का पता लगने में 48 से 72 घंटे का समय लग सकता है। उन्होंने बच्चों को अपने साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों एवं आस-पास के लोगों को जागरूक करने एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमों के अनुपालन के विषय में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कपड़े का मास्क प्रयोग करने के स्थान पर सभी को थ्री प्लाई मास्क प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना तथा अनावश्यक भीड़ वाले स्थानों पर नहीं जाना चाहिए व्यक्तिगत स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना है इसके साथ ही सभी को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करना है क्योंकि वही एक सर्वश्रेष्ठ उपाय है। इसके साथ-साथ अपने आस-पास का वातावरण तथा अपनी सोच को सकारात्मक रखना है जोकि एक महत्वपूर्ण पहलू है। इसके पश्चात् उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।


विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को उनके तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना एवं जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है जो कि शिक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है। अतः हम इस दिशा में अपने सर्वश्रेष्ठ कर्तव्यों का पालन करते रहेगें।