बदायूं। एक से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत रैली का आयोजन किया गया, जिसका नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विक्रम सिंह व अन्य लोगों के साथ गुरुवार को हरी झण्डी दिखाकर जिला महिला चिकित्सालय परिसर से शुभारम्भ किया। रैली में संचारी रोग के बचाव के प्रचार-प्रसार के लिए सात 102, 108 एम्बूलेन्स एवं फागिंग वाहनों के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ ही माइकिंग एवं पम्पलेट द्वारा शहर में जनमानस को संचारी रोग होने के कारण एवं बचाव की जानकारी दी गई। रैली में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा सहभागिता की गई। रैली में डाॅ0 अनिल शर्मा, नोडल संचारी रोग, डाॅ0 मंजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी के अन्तर्गत फैमिली हेल्थ इंडिया की जिला समन्वयक साक्षी पवार के की मौजूदगी में संचारी अभियान के तहत मलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं फैमिली हेल्थ इंडिया सहयोगी संस्था गोदरेज के समन्वय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जगत ब्लॉक के गांव दारानगर के तालाबों में मच्छरों का लारवा खाने वाली गम्बुसिया मछली छोड़ी गई। इसके अलावा सलारपुर ब्लाक में मऊरजऊ, टिटौली, अमृतपुर, भूरीपुर, सिरसा, अंबियापुर, नरूपसा, काजीपुर गांव में भी गम्बुसिया मछलियां छोड़ी गई है।