आवारा सांड ने दो किसानो पर हमला कर किया घायल,रैफर

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में आवारा सांड ने जमकर आतंक मचा दिया।आवारा सांड का आतंक देख लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये।वहीं आवारा सांड ने दो किसानों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल दोनों किसानों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के मजरा दहेमू के ग्राम कुरूआठेर में एक आवारा सांड ने आतंक मचा दिया।आवारा सांड ने रास्ते से गुजर रहे ग्राम कुरूआठेर निवासी सूरजपाल (50) पुत्र लोचन सिंह पर अचानक हमला कर दिया।सूरजपाल पर सांड द्वारा हमला करते देख ग्राम दहेमू निवासी निर्वल (55) पुत्र शिव दयाल उसे बचाने लगा तो आवारा सांड ने दोनों किसानो को पटक-पटक कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।आवारा सांड द्घारा किसानो को पटकते देख ग्रामीण एकत्रित हो गये और बमुश्किल आवारा सांड से दोनों किसानो को बचाया और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायल किसानों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।