गोवंशों के गोबर से बनी खाद की लगी बोली

DCN_1230

बदायूं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि गोवंश आश्रय स्थल अढोली, विकासखंड उझानी ,जनपद बदायूं पर संरक्षित गोवंश के गोबर से बनी हुई खाद की बोली ग्राम प्रधान ग्राम, पंचायत सचिव, पशु चिकित्साधिकारी व अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में लगा कर नीलामी  की गई। सबसे अधिक बोली 44 हजार रुपए की लगाई गई, साथ ही बोली लगाने वाले बोलीदाता द्वारा एक कुन्तल मक्का गौशाला को दान में दिया गया।