दो युवको को पुलिस ने नाजायज चाकुओं समेत दबोचा,भेजा जेल

उझानी।नगर में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक मार्ग पर संदिग्धावस्था में खड़े दो युवको को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने दोनों युवको के पास से नाजायज चाकू बरामद किये हैं।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद दोनो को जेल भेजा है।

बुधवार की रात एस.आई रामेंद्र सिंह हमराह कां०प्रमोद यादव,कां० शुभम चौहान नगर में रात्रि गश्त पर थे।गश्त के दौरान वह जैसे ही मानकपुर जाने वाले रास्ते पर मोड़ पर पहुंचे तभी वहां दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखे।पुलिस को देख दोनों युवको ने भागने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस ने दौड़कर युवको को पकड़ लिया और कोतवाली ले आयी।पुलिस ने पकड़े गये युवको के कब्जे से दो नाजायज चाकू बरामद किये हैं।युवको ने पुलिस को पूछताछ में अपने नाम भूरा कुरैशी पुत्र याकूब निवासी मौहल्ला अयोध्यागंज व दूसरे युवक ने अपना नाम परवेज कुरैशी पुत्र पप्पू निवासी मौहल्ला बहादुरगंज थाना उझानी बताया।पुलिस ने पकड़े गये दोनों युवको को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।