सहसवान । बेंक से चालीस हजार रुपए निकालकर लाये एक व्यक्ति का थेला उचक्का उठा ले गया । पुलिस ने खंगाले सीसीटीबी फुटेज एक युवक थेला उठाता दिखाई दिया पुलिस मामले की जांच मे जुटी। बुधवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भावानीपुर निवासी एक व्यक्ति ने बेंक से चालीस हजार रुपए निकाले इसी बीच किसी अज्ञात उचकके ने देख लिया उसने उसके ऊपर चटनी गिरा चटनी लगने के बाद वह अपने कपड़े धोने बेंक के पास नल पर चले गए । थेला एक बाइक पर रख दिया इसी दोरान घात लगाए खड़े उचकके ने रुपयों वाला थेला उठा लिया और भाग गया । भागने वाला उचक्का सीसीटीवी में कैद हो गया ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और सीसीटीबी की फुटेज खंगाली कोतवाल पंकज लावानिया ने बताया भवानीपुर का व्यक्ति है । उसका कहना है की बेंक से पैसे निकालने के बाद वह अपने कपड़े धो रहा था । इसी बीच उचक्का थेला उठा ,ले गया पुलिस मामले की जांच कर रही है ।