15 मई को हाइवे पर खैरी गांव के पास हुआ था हादसा बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाईवे पर स्थित गांव खैरी के निकट बीती 15 मई की शाम एक बाइक सवार फोटोग्राफर की बाइक को पीछे से एक माल ठोने वाले वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसमें बीती सात जून को इलाज के दौरान मुरादाबाद के एक अस्पताल घायल युवक की मौत हो गई। जिसमें आज मृतक के पिता ने वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ज्ञात रहे कि बीती 15 मई की शाम बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या एक टीचर्स कॉलोनी निवासी रामभरोसे लाल अपने बेटे मोहित कुमार की मोटर साईकिल पर बैठकर उघैती से बिल्सी आने वास्ते जब खैरी के करीब आया। तो मोटर साईकिल शौच के लिए रुकवाई। पेशाव करके जब मोटर साईकिल के करीब आया ही था कि बिल्सी की तरफ से एक सामान ढोने वाली छोटी गाड़ी तेज गति एवं लापरवाही से आयी व सड़क किनारे खडी मोटर साईकिल व उसके प्लग को संभाल रहे मेरे पुत्र मोहित कुमार को टक्कर मार दी। मैने तुरन्त गाड़ी का चालक मय गाड़ी नरैनी की तरफ भाग गया। यह दुर्घटना पीछे से आर रहे बजीरगंज निवासी दुर्गपाल ने देखी थी। प्रार्थी ने सड़क से निकल रहे लोगो से पुलिस को फोन कराया तभी पुलिस की गाड़ी आयी व बेटे मोहित को लेकर सरकारी अस्पताल बिल्सी चली गयी। पीछे पीछे मैं और दुर्गपाल की मोटर साइकिल से बिल्सी अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरो ने इलाज शुरु कर दिया था। मोहित को मुकेश जौहरी के अस्पताल बदायूँ ले गए। वहाँ से मेघांश हास्पिटल बरेली ले गए। उसके बाद न्यूरो हास्पिटल और काँशमोस हास्पिटल मुरादाबाद ले गए। जहाँ सात जून की रात मोहित कुमार की मौत हो गयी। वही पंचनामा भर पीएम कराया गया। आज कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।