सपाइयों ने केक काट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया, गरीबों को राहत सामग्री बांटी

जुनावई/सहसवान। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 48 वें जन्मदिन पर सपाइयों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया। वहीं इस मौके पर मिष्ठान वितरण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का व्याख्यान भी किया गया। इसी के साथ नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियां ने अपने सहसवान स्थित पेट्रोल पंप पर गरीब लोगों को राहत सामग्री भी वितरण की। नगला अजमेरी गांव में छात्र नेता भावेश यादव द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 48 वें जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियां के द्वारा दुबारी कला पेट्रोल पंप पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार जताया । इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण गरीब जनता के लिए मिष्ठान वितरण किया गया। वही इस मौके पर लड्डन मियां ने एकत्र जनता के बीच अपने विचार रखते हुए बताया जो कार्य समाजवादी सरकार में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के द्वारा किए गए उतने कार्य अन्य सरकारें आज तक पूरा नहीं कर सकी हैं। साथ ही उन्होंने बताया इंटर पास छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण करने से लेकर एंबुलेंस, डायल हंड्रेड जैसी सेवाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा ही शुरुआत की गई। एंबुलेंस सेवा एवं डायल हंड्रेड की सेवा दिए जाने से दुर्घटना में मृत होने वालों की संख्या घटने के साथ ही क्राइम पर कंट्रोल भी हुआ था।

इसी के साथ लड्डन मियां के द्वारा देहात क्षेत्र से आए गरीब महिला एवं पुरुषों को सूखी खाद्य राहत सामग्री वितरण की गई।

इसी मौके पर जुनावई क्षेत्र के गांव नगला अजमेरी में समाजवादी पार्टी के छात्र नेता भावेश यादव के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं गांव के लोगों द्वारा केक काटकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर छात्र नेता ने स्कूली बच्चों को एवं किताबें वितरण की। इस मौके पर रिहान उल हसन, खुर्शीद उल हसन उर्फ कोकब मियां, अफसर अली प्रधान पप्पू सिंह,  सुभान ,नईम, सुरेश पाल, हरकेश ,जितेंद्र, ओमकार सिंह राम बहादुर, दानिश मियां, नन्हे ,फुरकान, नदीम मियां सहित आदि लोग मौजूद रहे।