हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के मुनीम को लूटा
मिश्रीपुर मुकईया गांव के पास दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में मचा हड़कंप
बिल्सी। सहसवान से बिल्सी नगर को आ रहे एक कपड़ा व्यवसायी के मुनीम को हाईवे पर दो बाइक पर सवार चार सशस्त्र बदमाशों ने कार को रोककर उसमें रखी नगदी और मोबाइल फोन, कार की चाबी लूट कर फरार हो गए। व्यापारी के मुनीम ने इसकी सूचना थाना मुजरिया को दी है।

वहीं दिनदहाड़े हुई लूटपाल की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। क्षेत्र के व्यापारी अपने को पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक बरेली के मोहल्ला जगतपुर निवासी सतेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र रघुनन्दन गुप्ता जो बरेली के कपड़ा व्यवसायी सहवाल कपूर के यहां मुनीम का काम करते है। उनके यहां से जिले के अधिकांश नगरों में कपड़ा आता है। जिसका भुगतान के लिए वह प्रायःअपनी कार से आते रहते है। आज भी क्षेत्र में अपने कपड़े का भुगतान केे लिए आएं थे। दोपहर के समय करीब वह दो बजे सहसवान से कुछ भुगतान को लेकर अपनी कार से बिल्सी के लिए आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार कछला-शाहबाद हाइवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर मुकईया के पास से गुजरी तो पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे चार बदमाशों ने उनकी कार को पुल के पहले ओवरटेक करके रुकवा लिया। आनन-फानन में बदमाशों ने मुनीम और कार के चालक जाबेद की कनपटी तमंचा लगा दिए। जिसमें से एक बदमाश ने कार की शीशा तोड़ कर सतेंद्र कुमार के हाथ में लगा बैंग और मोबाइल फोन को लूट लिया। साथ ही चालक से
कार की चाबी लूट करके बदमाश अपनी बाइक से बिल्सी नगर की ओर फरार हो गए। बताते है कि बैंग में करीब 10 से 15 हजार रुपए के करीब होगी। घटना के बाद मुनीम ने शोर मचाना शुरु कर दिया। जिसके बाद बिल्सी नगर के कुछ व्यापारी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। जिसके बाद घटना की सूचना थाना मुजरिया पुलिस को दी गई है। वहीं हाइवे पर दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट की घटना के बाद नगर और क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।













































































