उझानी।नगर के बदायूं रोड पर भारतीय स्टेट बैंक से रिटायर्ड फौजी उमेश चंद दिनांक 23 जून को एकलाख पचास हजार रूपये निकाल लाए थे इसमें से ₹15000 बैग में लेकर बाजार करने मार्केट आ रहे थे। तभी पीछे पीठ पर झपटमार ने चटनी जैसी कोई चीज डाल दी पीछे चल रहे राहगीर ने फौजी से पीठ पर कुछ बड़े होने की बात कही वही छोटे बिजली घर के सामने फौजी एक नल पर बैग रखकर टी-शर्ट धोने लगा उसी समय झपटमार बैग छीनकर फरार हो गया था। वही रिटायर फौजी उमेश चंद निवासी गांव रेवा थाना कादरचौक ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी । तहरीर मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई । आज सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड पंजाब नेशनल बैंक के पास पुलिस ने झपटमार चोर को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। चोर की जामा तलाशी लेने पर रिटायर फौजी उमेश चंद के छीने गए ₹15000 भी पुलिस ने बरामद कर लिये। वही पुलिस पूछताछ मे चोर ने अपना नाम शुभम पुत्र कुन्दन निवासी गाँव कडिया थाना बोडा़ जनपद राजगड़ मध्य प्रदेश बताया । वही गिरफ्तार करने वाली टीम सिटी इंचार्ज रामेंद्र सिंह एसआई दिगंबर सिंह कांस्टेबल बंटू चौधरी प्रवीण कुमार मौजूद रहे। वही कोतवाली पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।