वारिस के जल निकासी के लिए नाली की जगह मिट्टी डालकर कटीली तार लगाने का किया गया काम
ग्राम पंचायत सगौनी पतेरी के वार्ड क्रमांक 13 में वारिस के जल निकासी के लिए नाली की जगह मिट्टी डालकर कटीली तार लगाने का किया गया काम
शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी
मीडिया प्रतिनिधि के सवाल उठाने पर पूर्व सरपंच छोटेलाल सिंह देने लगे धमकी
रामपुर बाघेलान। रामपुर बाघेलान जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सगौनी पतेरी में वार्ड क्रमांक 13 मे बारिश के जल निकासी को लेकर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के द्वारा अपने कार्यकाल में सड़क का निर्माण तो करा दिया गया था, लेकिन नाली का निर्माण नहीं कराया गया, इतना ही नहीं बल्कि हम आपको बता दें कि पूर्व सरपंच छोटेलाल सिंह एवं उनके भाई शिक्षक नारायण सिंह के द्वारा कार्यकाल समाप्त होने के बाद नाली की जगह सड़क में ही मिट्टी डालकर डालकर कटीली तार लगाकर रास्ते को भी अवरुद्ध किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण जनों को आने जाने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। साथ ही आपको बता दें कि सड़क पर मिट्टी व पानी भरे रहने से आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं, जिसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से तक की गई लेकिन आज तक कोई भी आला अधिकारी कार्यवाही नहीं किए,
तो वही हम आपको बता दें, कि ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच छोटेलाल सिंह ने 10 वर्ष पूर्व अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत को विकास की गति देने के लिए एवं ग्रामीण जनों की समस्याओं को देखते हुए आने जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया था और उसके बाद जब कार्यकाल समाप्त हो गया, तब वही ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच छोटेलाल सिंह व उनके भाई शिक्षक नारायण सिंह उसी सड़क में मिट्टी डालकर कटीली तार से रास्ते को अवरुद्ध कर रहे है, ऊपर से ग्रामीण जनों के बोलने पर ग्रामीण जनों को धमकी दे रहे हैं, कि हमारे शासनकाल में जिस सड़क का निर्माण कराया गया है, हम उस सड़क से ना ही किसी को आने जाने देंगे और ना ही पानी निकलने देंगे आखिरकार क्या यह पूर्व सरपंच भगवान से भी बढ़कर हैं, या फिर इनका भी कोई माई बाप है,
वहीं ग्रामीण जनों ने बताया कि जब तक छोटेलाल सिंह ग्राम पंचायत के सरपंच थे तब तक गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए जो हुए भी तो वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
बड़ा सवाल तो यह है, कि आखिरकार ग्रामीण जनों के आरोप लगाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा पूर्व सरपंच छोटेलाल सिंह के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है, क्या एक ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच अनुविभागीय एवं राजस्व अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है, या फिर सब मिलकर एक साथ ग्राम पंचायत को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाकर ग्राम पंचायत की जनता को बलि का बकरा बना रहे हैं आगे देखना यह होगा कि क्या कुछ कार्यवाही होती है, या फिर शासन प्रशासन के आला अधिकारी पूर्व सरपंच छोटेलाल सिंह के आगे नतमस्तक होते दिखेंगे।
बाइट- पीड़ित ग्रामीण जन
फोनों के लिए
१. रामपुर बाघेलान तहसीलदार- सविता यादव
मो.नं.- 99774 55776
२. हल्का पटवारी आदित्य द्विवेदी
मो.नं.- 73899 01900
३. ग्राम पंचायत सगौनी के सरपंच प्रतिनिधि- गजाधर सिंह
मो.नं.- 9399189942
४. पूर्व सरपंच छोटेलाल सिंह
मो.नं.- 9881754241