बदायूं। गंगा दशहरा पर गंगा स्नान के दौरान रामगंगा में डूबे तीन दोस्त, स्थानीय लोगों की मदद से दो दोस्तो को बचाया, एक दोस्त की डूबकर मौत,रामगंगा में डूब कर मरने वाला 23 वर्षीय अमन मोहल्ला अरेला दातागंज का निवासी,शव बरामद गंगा दशहरा पर्व पर गंगा स्नान करने गए थे तीनों दोस्त दातागंज थाना क्षेत्र के बेलाडांडी गंगा घाट का मामला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है इधर उझानी संवाददाता अभिनव सक्सेना ने बताया कासगंज जनपद के सिढपुरा कस्बे के धर्मवीर का 12 वर्षीय पुत्र लखन अपनी मां सुनीता ,दादी रामप्यारी, नानी सावित्री व पड़ोसन राखी के संग कछला गंगा स्नान को आया। नहाते वक्त गंगा की बहती धार में समां गया शोरगुल सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने लखन को बाहर निकाल लिया परिजन उसे जिन्दा मानकर सीएचसी उझानी लेकर आए जहाँ चिकित्सकों ने उसे देख कर मृत घोषित कर दिया। लखन की मृत्यु पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मुजरिया थाने के गांव सगराय निवासी कैलाश की 15 वर्षीय बेटी नीतू भी नहाते वक्त गहरे जल में समां गई। वह अपनी दादी व पडोसी किशोरी जावित्री के साथ गंगा स्नान को आई। उसे गोताखोर ना निकाल सके सूचना पर गांव से कैलाश व अन्य परिजनों ने घाट पर डेरा डाल दिया। व गोताखोरों की मदद से उसे गंगा में तलाश कराने की जद्दोजहद कर रहे हैं ।