उझानी :- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संजरपुर बालजीत निवासी 65 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह कल दोपहर बाईक द्वारा अपने 35 वर्षीय बेटे मुनीष के साथ अपनी पत्नी वीरावती को दबा दिलाने बदायूँ जा रहे थे जैसे ही वह ग्राम जजपुरा स्थित खाटू श्याम मन्दिर के समीप पहुंचे उनकी बाईक को एक अनियंत्रित बोलेरो कार ने टक्कर मार दी थी जिससे उनकी पत्नी वीरावती की मौके पर मृत्यु हो गई थी तथा वह व उनका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे नागरिकों की सहायता से एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहाँ वीरेन्द्र की हालत गम्भीर देखते हुए परिजन उन्हें बरेली एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर शनिवार /रविवार की मध्य रात्रि उनकी मौत हो गई । उनकी मौत की खबर सुनकर परिजनों व गाव में शोक की लहर दौड़ गई जिसे भी इस दुखद घटना का पता चला वह वीरेंद्र के घर शोक व्यक्त करने को चला गया ।