बदायूं । । जिलाधिकारी अवनीश राय औऱ एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने रविवार को जनपद के चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से की जा रही मॉनिटरिंग को भी देखा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ,पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केदो का निरीक्षण कर वहां सीसीटीवी कैमरे से की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था,विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था आदि विभिन्न व्यवस्थाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया।डीएम ने बताया कि परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है। जनपद में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 1441 परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।चार परीक्षा केंद्रों में कुल 1441 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में कुल 1281 तथा द्वितीय पाली में कुल 1285 ने परीक्षा दी। यह जानकारी परीक्षा के नोडल व दास डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आशीष सक्सेना ने दी।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को दो पेपर अलग-अलग पालियों में देने थे। परीक्षा के लिए बनाए गए चार केंद्रों में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में कुल 173 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 143 व द्वितीय पाली में 142 ने परीक्षा दी, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 384 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 350 व द्वितीय पाली में 352 ने परीक्षा दी, पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कुल 384 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 344 व द्वितीय पाली में 345 ने परीक्षा दी तथा एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज में कुल 500 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 444 व द्वितीय पाली में 446 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।