रामपुर में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज़, विशेष बैठक में रूपरेखा तय की
रामपुर। जनपद में संगठनात्मक मजबूती एवं कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जिला और शहर कांग्रेस कमेटी रामपुर के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। शौकत अली रोड स्थित रॉयल बजाज शोरूम के निकट आयोजित बैठक में कांग्रेस के समस्त फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों एवं नवगठित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ‘निक्कू पंडित’ ने की, जबकि इसका संचालन जिला महासचिव एवं मीडिया कॉर्डिनेटर उमेश दुबे ने किया। पूर्व विधायक एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि “आज जब देश में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। संगठन को सशक्त कर हम जन-जन तक न्याय, समानता और शांति की बात पहुंचाएंगे।” जिला कांग्रेस समन्वयक हाजी सगीर सईद खां ने कहा कि “संगठन सृजन अभियान कांग्रेस को फिर से जनता के बीच मज़बूत करेगा। हमारी प्राथमिकता जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है।” शहर कांग्रेस समन्वयक ओमकार सिंह ने कहा कि “आज की राजनीति में नफरत और झूठ का बोलबाला है, कांग्रेस इसके जवाब में सच्चाई, भाईचारे और संविधान की बात लेकर सामने आएगी।”शहर कांग्रेस समन्वयक उत्तम सिंह ने कहा कि “संगठनात्मक एकता और कार्यकर्ताओं का समर्पण ही पार्टी को आगामी चुनावों में सफलता दिला सकता है।”जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ‘निक्कू पंडित’ ने कहा कि “रामपुर में कांग्रेस एक बार फिर मजबूत होकर उभरेगी। हम जनसंपर्क और जनआंदोलन के माध्यम से जनता के मुद्दों को उठाएंगे।”एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान ‘बब्लू’ ने कहा कि “देश आज गंभीर लोकतांत्रिक संकट से गुजर रहा है। ऐसे में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एक सिपाही की तरह मैदान में डटा रहे।”शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाकर अली खां उर्फ़ हारून खां ने कहा कि “युवाओं, किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर कांग्रेस आगे बढ़ेगी और संगठन को हर स्तर पर मजबूत करेगी।”बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि यदि किसी अपरिहार्य कारणवश कोई पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित नहीं हो सका है, तो वह पूर्व सूचना देकर सहयोग सुनिश्चित करें। बैठक में वक्तागण कपिल चौधरी, दुर्गेश मौर्य, अजीब सिंह, सतनाम सिंह, नुसरत अली खां उर्फ साहिर रजा खां, शकील अहमद मंसूरी, वासिक अली, मोहम्मद इरफान अंसारी, जमील मियां, साजमान आर्य, फरीद खां, ताहिर अंजुम, हाजी नाजिश, मुईन पठान, मोहम्मद रफी, दामोदर सिंह गंगवार, इरफान आजाद आदि ने श्रद्धेय श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस के संकल्प — भारत में एक शांतिपूर्ण, समानतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना — की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।