बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शुक्रवार को ‘‘मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना‘‘ के अंतर्गत अग्निकांड से प्रभावित किसानों को सहायता राशि के चेक कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में वितरण किया। उत्तर प्रदेश के अधिसूचित मण्डी क्षेत्रों में स्थित खलिहानों में मड़ाई हेतु रखी फसल, उपज, अवशेष अंश एवं खड़ी फसल की अग्नि दुर्घटना से हुई क्षति हेतु वित्तीय सहायता, मण्डी परिषद द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना संचालित है। उक्त योजनान्तर्गत एक हेक्टेयर अर्थात 2.5 एकड़ तक क्षतिग्रस्त होने की दशा में 30,000 रुपए, एक हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर अर्थात् 2.5 एकड़ से 5 एकड़ तक क्षतिग्रस्त होने की दशा में 40,000 रुपए तथा 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ से अधिक क्षतिग्रस्त होने की दशा में 50,000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। किसी एक स्थान में घटित अग्निकाण्ड दुर्घटना में सामूहिक क्षति की धनराशि दो लाख रुपए की सहायता दी जाती है। उक्त के योजनान्तर्गत आज जिलाधिकारी द्वारा कृषक बन्धु कृष्ण बाबू, वीरपाल, राम प्रसाद, अमर सिंह, रामऔतार, विजय पाल, हेम सिंह, यशपाल सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, जयप्रकाश, हर प्रसाद, मोहम्मद अली अंसारी व जायरा बेगम सहित कुल 13 कृषकों को स्वीकृत धनराशि के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक सिंह, मण्डी सचिव सहित कृषक बन्धुगण उपस्थित रहे।