बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन 3.0 के क्रम मे थाना अलीगंज पुलिस के द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आंवला बरेली से थाना मालखाना मे दाखिल वर्ष 2023 से वर्ष 2024 तक के कुल 50 आबकारी अधिनियम के अभियोगों में बरामद कुल 695 लीटर अवैध कच्ची , देशी अवैध शराब के विनिष्टिकरण कराये जाने हेतु दिनांक 27 मई को आदेश प्राप्त किया गया। माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 30 मई को प्लास्टिक की पिपियों, पौव्वा में रखी हुई उपरोक्त समस्त अवैध शराब कुल 695 लीटर को थाना परिसर में ही खाली जमीन पर गड्डा खुदवाकर टीम के समक्ष फोटो , वीडियोंग्राफी कराकर नियमानुसार नष्ट किया गया। गठित टीम पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर , निरीक्षक अपराध ,प्रमोद कुमार , हेड मोहर्रिर फजील अहमद , कांस्टेबल क्लर्क पूजा चौहान ,पैराकार महिला कांस्टेबल मोनिका मौजूद थे।