बरेली। अखिल भारतीय पाल महासभा के बैनर तले भारतीय जनता पार्टी बरेली महानगर के महानगर मंत्री जेपीएस पाल के नेतृत्व में देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की त्रि-शताब्दी बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 31 मई को विशाल जनसभा एवं शोभायात्रा का आयोजन होगा। यह शोभायात्रा बदायूं रोड कुंवर रिसोर्ट से शुरू होकर चौपला चौराह ,पटेल चौक, चौकी चौराह होते हुए सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर समापन होगा। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा रहेंगे। कार्यक्रम का सुभारम्भ रश्मि पटेल जिला पंचायत अध्यक्षा के कर कमलो द्वारा होगा , मुख्य वक्ता राजेश कुमारी पाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा उप्र होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं आरएस पाल के द्वारा निश्चित हुआ है। कार्यक्रम संयोजक जेपीएस पाल महानगर मंत्री भाजपा, राकेश पाल छोटी बिहार, करन सिंह पाल, राकेश पाल पटेल बिहार, सुनील पाल, अशोक पाल, रामसिंह पाल पार्षद ब्रजेश पाल पार्षद, लक्ष्मण प्रसाद पाल, आदेश पाल एवं अंकित पाल आदि लोग आयोजन में सम्मिलित रहेंगे।