लखनऊ। दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में 29 मई 2025 को विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें निर्णय लिया गया है कि सभी शहरों के अपार्टमेन्टस, सोसाइटियों, फ्लैटों, आर0डब्लू0ए0 द्वारा यदि 51 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा अपना अलग-अलग विद्युत कनैक्शन लेने के लिए लिखित सहमति दे दी जाएगी तो विद्युत विभाग द्वारा उनको अलग से कनेक्शन दे दिया जाएगा जिसके अन्तर्गत उन्हे सरकारी घरेलू मूल्य दर से विद्युत बिल का भुगतान करना होगा क्योकि वर्तमान में ऐसी व्यवस्था नही है बिल्डर्स व सोसाइटी अपने मनमानें तरीके से बिजली बिलो की अवैध उगाही कर रहे है जोकि अनुचित है। इसके साथ साथ अन्य विभिन्न समस्याओं का समाधान भी इस मीटिग में करने हेतु सभापति दिनेश कुमार गोयल द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया गया। इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, अश्वनी त्यागी, रवि शंकर पप्पू भैया, सी0पी0चन्द, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ रतन पाल सिंह, सदस्यगण विधान परिषद व नरेन्द्र भूषण प्रमुख सचिव ऊर्जा, डा आशीष गोयल चेयरमैन विधुत वितरण खण्ड, पूर्वांचल, मध्याचल, दक्षिणांचल के एम0डी0 व अन्य विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।