उझानी :- कोतवाली क्षेत्र मुजरिया के ग्राम विचोला निवासी मुनेंद्र ग्राम कुडा नरसिंहपुर स्थित मैंथा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड के बाद गायब हो गया था लापता मुनेंद्र के भाई गजेन्द्र ने बताया कि 21 मई को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कूड़ा नरसिंहपुर स्थित मैंथा फैक्ट्री में उनके साथ काम कर रहा था कि अचानक फैक्ट्री में आग लग गई जिससे वहाँ अफरा तफरी का माहौल बन गया था सभी श्रमिक बाहर को भाग रहे थे जिसमें वह व उसका भाई पुष्पेन्द्र भी थे जैसे मुनेंद्र ने फैक्ट्री से बाहर भागने की कोशिश की वैसे ही फैक्ट्री का मलबा उसके ऊपर आ गिरा और वह उसमें दब गया जिसके बारे में कई बार फैक्ट्री मालिक व प्रशासन को सूचना दे दी थी लेकिन उसका आज तक कोई पता नहीं चल पाया । गाजियाबाद से अफजाल के नेतृत्व में आई श्रमिकों की टीम ने आज फैक्ट्री से मलवा हटाने के कार्य में तेजी लाए गए ठेकेदार अफजाल ने बताया उसके नेतृत्व में 19 सदस्यों की टीम कार्य कर रही है यह टीम पोप्लाइन, हाइड्रा,6 गैस कटर,व एक जेसीबी की सहायता से मलवा हटा रही है इस कार्य में फैक्ट्री मालिक मनोज गोयल व प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है अगर इसी प्रकार से कार्य चलता रहा तो एक सप्ताह के अंदर फैक्ट्री से पूर्ण मालवा हटा देंगे। मुनेंद्र के परिजनों ने खुद की मलवे में दवे मुनेंद्र को ढूंढ़ने की कोशिश आज मुनेंद्र के परिजन ग्राम कुडा नरसिंहपुर पहुंच कर मलबे में दवे मुनेंद्र को खुद ढूंढ़ने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर दुखी मन से वापस लौट गए इधर मुनेंद्र के समर्थन में बदायूँ अंबेडकर पार्क में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव एक दिवसीय उपवास पर बैठे गए उन्होंने शासन से माँग करते हुए कहा घटना की न्यायिक जांच हो। दोषियों पर मुनेंद्र यादव की हत्या का मुकदमा दर्ज हो । मुनेंद्र यादव के शव की खोज एनडीआरएफ की टीम द्वारा कराई जाए। मुनेंद्र यादव के परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा दिया जाए। परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी पूर्ण रूप से मुनेंद्र के परिजनो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है। उझानी से अभिनव सकसेना की रिपोर्ट