बदायूं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज समर कैंप ‘कॉन्टेंटो एल वेरनो 5.0’ के समापन समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। आज सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रांगण में रंगारंग स्टेज रिहर्सल किया, जहाँ नाट्य, नृत्य और संगीत के प्रदर्शन विद्यार्थियों ने बेजोड़ उत्साह के साथ प्रस्तुत किए। प्राचार्या सुब्रा पांडे ने बताया कि इस वर्ष का ‘कॉन्टेंटो एल वेरनो 5.0’ महान गीतकार शकील बदायूंनी को समर्पित है। उन्होंने बॉलीवुड और हिंदी–उर्दू संस्कृति को समृद्ध करने वाले कई अविस्मरणीय गीत लिखे, जिनमें प्रमुख हैं: 1961 में फिल्म चौदहवीं का चाँद में गीत चौदहवीं का चाँद के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्मफेयर पुरस्कार 1962 में फिल्म घराना में गीत हुस्नवाले तेरा जवां नहीं के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्मफेयर पुरस्कार प्राचार्या ने यह भी साझा किया कि स्कूल की नाट्य संस्था ‘अभिव्यक्ति’ ने शकील बदायूंनी की कृतियों पर आधारित एक विशेष नाटक तैयार किया है, जो समापन समारोह में अभिभावकों का मन मोह लेगा। सुश्री पांडे ने आगे कहा, “दिल्ली पब्लिक स्कूल, बदायूं निरन्तर अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देता आया है। इस वर्ष हम इन सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ कई बड़े शैक्षणिक एवं नवाचार परियोजनाएँ भी लॉन्च करने जा रहे हैं, जो हमारे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव और मजबूत करेंगी।” समापन उत्सव ‘कॉन्टेंटो एल वेरनो 5.0’ 30 मई 2025 को शाम 5:00 बजे विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ. ब्रजेश् सिंह समारोह की शोभा बढ़ाएँगे, और कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर छात्रों का सम्मान भी किया जाएगा।