बदायूँ :- कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने उझानी मेंथा फैक्ट्री में लगी आग में जलकर मरे मुनेंद्र यादव को न्याय के लिए गुरुवार को अम्बेडकर पार्क में उपवास किया। उन्होनें कहा कि मुनेंद्र यादव को न्याय दिलाने तक संघर्ष करेंगे। भाजपाई और प्रशासन मेंथा फैक्ट्री में आग के मामले को दबाना चाहता है। उपवास के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने उपवास स्थल पर आकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन लिया । ज्ञापन में मेंथा फैक्ट्री में आग समेत मामले की न्यायिक जांच कराने , मजदूरों की सूची सार्वजनिक करने , दोषियों पर मुनेंद्र यादव की हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मुनेंद्र के परिवार को दो करोड़ मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग की गई। उपवास पर बैठे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि आबादी के इलाके में यह मेंथा फैक्ट्री कैसे चल रही थी । जिससे जान माल का इतना भारी नुकसान संभावित था । न्यायिक जांच में इसकी भी जांच होनी चाहिये। कहा कि सत्ताधारी भाजपा के दबाब में प्रशासन मेंथा फैक्ट्री में मुनेंद्र यादव की जलकर मरने की घटना को दबाना चाहता है। इसीलिए मुनेंद्र का शव खोजने में लापरवाही की जा रही है। न्याय दिलाना तो दूर भाजपा का कोई नेता ,विधायक और मंत्री मुनेंद्र यादव के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने बिचौला नहीं गया। इससे साबित होता है कि भाजपा मुनेंद्र यादव को न्याय के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि भाजपा की तरहअन्य विपक्षी दलों का कोई जिलाध्यक्ष भी मुनेंद्र यादव के परिजनों से मिलने बिचौला नहीं गया इससे उनकी राजनीति पर सवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक साथ देती रहेगी। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह एडवोकेट, कोऑर्डिनेटर सुनीता सिंह, हाजी नुसरत अली , बफाती मियाँ , अनिल यादव , राजीव पटेल , आलोक सिंह , दीपक मिश्रा , पुत्तन यादव , अहमद अमजदी ,सुभम पटेल , रहीस फारूकी, सेवन कमाल , सलीम अंसारी ,जमशेद तुर्क , अमरपाल यादव ,अकरम खान, अमरपाल यादव , आशीष सक्सेना समेत दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद रहे!