बरेली। श्री आनन्द आश्रम मन्दिर प्रांगण में चल रही श्रीमद भागवत अमर कथा के द्वितीय दिवस पर महामंडलेश्वर आचार्य संजीव कृष्ण महाराज जी की सानिध्य में सुखदेव आगमन की कथा सुनाई, भागवत कथा का सार बताते हुए कहा कि जीवन में जब भी सतगुरु अथवा संत आयेंगे, तो वे ईश्वर का संदेश लेकर ही आयेंगें उन्होने कहा भागवत कथा भगवान श्री कृष्ण का ही साक्षात विग्रह है, यह कोई पोथी नहीं है और बताया कि भागवत का श्लोक पढ़ने से जीव को मुक्ति मिल जाती है, भागवत का श्लोक भी उन्होंने भक्तों द्वारा कहा कृष्णाय वासुदेवाय देवकी नंदनायच नंद गोप कुमाराय श्री गोंविदाय नमो नमः भागवत का आधा श्लोक पढ़ने से भी जीव की मुक्ति हो जाती है, हम जीवन में तत्व की खोज में आते हैं किंतु जीवन भर तत्व को खोज नहीं पाते माता सती का चरित्र सुनाते हुए कथा के विश्राम पर सुंदर भजन संकीर्तन तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया।