भाजपा की पीडीए के खिलाफ साजिशों को बेनकाब कर 2027 में सरकार बनाई जाएगी: शेरवानी
बरेली। मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सलीम इकबाल शेरवानी पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के द्वारा पीडीए जनसंवाद कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सलीम इकबाल शेरवानी ने बरेली जिला एवं महानगर की पीडीए पंचायत की सराहना की, समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने एवं संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा की बरेली पीडीए पंचायत में अव्वल रहा है बरेली जिला और महानगर में शत प्रतिशत सेक्टर वाइज पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया।
उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा कि देश में जिस तरह से पीडीए के लोगों के खिलाफ साजिश के तहत उनके आरक्षण और संविधान में दी गई ताकतों को खत्म किया जा रहा है,उसी का नतीजा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव नेतृत्व में पीडीए को साथ जोड़ते हुए समाजवादी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी और देश की तीसरे नंबर की बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी बनकर उभरी।
इसलिए अखिलेश यादव की पीडीए की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए जन जन तक पीडीए पंचायत के माध्यम से संविधान और संविधान में दी गई ताकतों और अधिकारों के लिए जनता को जागरूक कर, भारतीय जनता पार्टी की पीडीए के खिलाफ साजिशों को बेनकाब कर 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाई जा सके।
बैठक को संबोधित करते समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा की देश और प्रदेश की सरकार दलित,पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार काम कर रही है और इस देश के अंदर आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं,इसलिए जनता 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है।
महानगर अध्यक्ष की शमीम खां सुल्तानी ने समीक्षा बैठक में पधारे सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और पीडीए पंचायत में उनकी सहभागिता उनके द्वारा किए गए कार्यक्रमों के लिए बधाई दी।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से आबिद रजा पूर्व मंत्री, विधायक शाहजिल इस्लाम,राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर,पूर्व विधायक महिलापाल सिंह यादव,पूर्व विधायक पंडित आर के शर्मा,विजय पाल सिंह,प्रदेश सचिव शुभलेश यादव,साजिद खान,कदीर अहमद,जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव,बृजेंद्र यादव,पंडित दीपक शर्मा,राजेश अग्रवाल,डॉ अनीस बेग,डॉ देवेंद्र यादव,अमित राज सिंह,दिनेश यादव,राजेश मौर्य, बृजेश श्रीवास्तव सविता,विधान सभा अध्यक्ष अनिल गंगवार,नासिर रजा,रमेश यादव,बलराम यादव,हसीब खान, इंजिनियर सतेंद्र यादव,इंद्रपाल यादव,सुरेंद्र सोनकर, इंजी. अनीश अहमद,गौरव सक्सेना,डॉ जीराज यादव, पुरषोत्तम गंगवार,भारती चौहान,स्मिता यादव,ममता सागर,शशि चंद्रा,पलबी सक्सेना,राजेश्वरी यादव,असलम खान, अविनाश मिश्रा,छेदलाल दिवाकर, राम बहादुर लोधी,द्रोण कश्यप, सैय्यद फरहान अली,जितेंद्र मुंडे,राम सेवक प्रजापति,संजीव कश्यप,संदीप मौर्य,सम्राट अनुज मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।