आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल विजेता
बरेली। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बरेली ने प्रथम आर्म रेसलिंग जिला इंटर स्कूल प्रीतियोगिता का आयोजन माधवराव सिंधिया पब्लिक में किया, जिसमे कई स्कूल के 285 बालक बलिकाओ ने भाग लिया। सर्वाधिक अंक पाकर माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल ने पहला, बेदी इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा और साबरी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका सरकार ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर जितेंद्र यादव, आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बरेली के अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल और सचिव अकमल खान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
विजेता खिलाड़ी
अंडर 12
35 किलोग्राम भार में अहद खान, साबरी स्कूल(गोल्ड मेडल) मोहम्मद हसन साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल )
समर प्रताप, माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल (ब्रॉन्ज मेडल)
अंडर 40 किलोग्राम वर्ग सुभान रजा, सबरी स्कूल (गोल्ड मेडल)
मोहम्मद अफान, साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल)
पावर राज सिंह, बेदी इंटर नेशनल स्कूल (ब्रॉन्ज मेडल)
अंडर 45 किलोग्राम यश गुप्ता बेदी इंटर नेशनल (गोल्ड मेडल) मोहम्मद शयन साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल)
अंडर 50 किलोग्राम तनुष अग्रवाल,बेदी इंटर नेशनल (गोल्ड मेडल )
अंडर 55 किलोग्राम सूर्यांश शर्मा, माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल (गोल्ड मेडल) आदि
अंडर 15 महिला
अंडर 35 किलोग्राम वर्ग अनुष्का माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल (गोल्ड मेडल) फातिमा अमीर साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल) वर्षा पटेल ब्लू बर्ड स्कूल (ब्रॉन्ज मेडल) आदि
अंडर 15 महिला
अंडर 35 किलोग्राम वर्ग अनुष्का माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल (गोल्ड मेडल) फातिमा अमीर साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल) वर्षा पटेल ब्लू बर्ड स्कूल (ब्रॉन्ज मेडल)
अंडर 40 किलोग्राम फातिमा साबरी स्कूल (गोल्ड मेडल) हीरा फातिमा साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल) अमरोहा हसन साबरी स्कूल (ब्रॉन्ज मेडल)
अंदर 45 किलोग्राम राफिया खान साबरी स्कूल (गोल्ड मेडल) तैयबा नूर साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल) उजमा गाजी साबरी स्कूल (ब्रोंज मेडल)
अंडर 50 किलोग्राम तनिष्क अनुकर प्रजापति माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल (गोल्ड मेडल) आतिफा नूर साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल) आगरा साबरी स्कूल (ब्रॉन्ज मेडल)
अंदर 55 किलोग्राम आलिया साबरी स्कूल (गोल्ड मेडल) आयत खान साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल) वजीफा खान साबरी स्कूल( ब्रॉन्ज मेडल)
अंडर 60 किलोग्राम
वर्क अरीशा फातिमा साबरी स्कूल (गोल्ड मेडल )उरुवा फातिमा साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल)कृष्ण अरोड़ा माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल ( ब्रॉन्ज मेडल) आदि
अंडर 18 बालक
50 किलोग्राम मोहम्मद निजाम बेदी इंटरनेशनल स्कूल(गोल्ड मेडल) स्नेल जेडी बेदी इंटरनेशनल स्कूल (सिल्वर मेडल) मानस कुमार माधवराव संध्या पब्लिक स्कूल (ब्रोंज मेडल)
अंडर 55 किलोग्राम वैष्णव बेदी इंटरनेशनल स्कूल (सिल्वर मेडल )ऋतिक पटेल ब्लू वर्ल्ड स्कूल (ब्रोंज मेडल)
अंडर 60 किलोग्राम आयुष गुप्ता (गोल्ड मेडल) मोहम्मद मुस्तफा माधवराव संध्या पब्लिक स्कूल (सिल्वर मेडल) सेक्रेड हार्ट ब्रोंज मेडल अंडर 65 किलोग्राम
मोहम्मद फैसल रजा साबरी स्कूल (गोल्ड मेडल)
अंडर 70 किलोग्राम
आदित्य इंटरनेशनल स्कूल (गोल्ड मेडल) मोहम्मद अनस कुरैशी साबरी स्कूल (सिल्वर मेडल)