बरेली । समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष श्यामवीर सिंह यादव (एडवोकेट) द्वारा बुलाई गई जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को पीडीए पंचायत के तहत जोड़ कर समाजवादी नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाए पार्टी के कार्यकर्ताओं को थाना व तहसील में परेशान नहीं होने दिया जाएगा सभी जाति व धर्म के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में समाजवादी पार्टी से जोड़ा जाए सभी साथी पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर न छोड़े सरकार बनाने में अधिवक्ताओं का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि अधिवक्ता समाज की रीढ़ है जो समाज को जागरूक करता है और न्याय दिलाने का काम करता है आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जा सके। बैठक में आगे जिलाध्यक्ष श्यामवीर सिंह यादव (एडवोकेट)ने अधिवक्ता साथियों से अपील की है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जो लोग अपमान करने का काम कर रहे हैं उनको मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा उनको किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा किसी भी प्रकार की गुंडा गर्दी बर्दास्त नहीं की जाएगी चाहे वह कोई भी किसी भी पद पर आसीन हो, बैठक का संचालन मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष यशवीर सिंह यादव द्वारा किया गया, बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर जी व समाजवादी अधिवक्ता सभा के पदाधिकारी में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हरभजन शाक्य, उमाशंकर यादव,मो मुस्तकीम, जिला महासचिव जहांगीर बेग,जिला सचिव राजेन्द्र यादव, सुभाष चंद्र गुर्जर ,शादाब अल्वी,यशवीर सिंह यादव, उमेश यादव, रेहान खान,मो हनीफ,राजवीर सिंह ,फरदीन खान वरिष्ठ सदस्य अनिल कटियार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें ।