बरेली। बरेली कॉलेज बरेली में बरसों से काम करते चले आ रहे मस्टर रोल कर्मचारियों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। महज 6000/- रू पर काम करते आ रहे थे जब न्यूनतम वेतन की मांग रखी तो निजी एजेंसी को ठेका करते हुए इन कर्मी लोगों को निकाल दिया, कर्मचारी आलोक ने कहा कि कल हम 11-00 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे, आज बरेली ट्रेड यूनियन फैडरेशन के पदाधिकारियों ने धरनास्थल पर पहुंच कर कर्मियों को समर्थन दिया,वीटीयूएफ के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि हम हर तरह से आपके साथ हैं, यदि सुनवाई नहीं होती है तो हम भी जिला प्रशासन से मिलेंगे, कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी पूरनलाल मसीह, सुनील कुमार, अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। वीटीयूएफ पदाधिकारियों में ध्यानचंद्र मौर्य, परिवर्तन कामी छात्र संगठन से कैलाश, वीटीयूएफ अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, अंचल अहेरी तथा कर्मचारी नितिन,राजू, रघुवीर,आलोक, संजीव, अरविंद आदि मौजूद रहे।