बरेली। समाजवादी पार्टी की सयुक्त मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा सभी विधानसभा अध्यक्ष 10तारीख से अपनी अपनी विधान सभा में पीडीए पंचायत लगाए । और अब प्रशासन ध्यान दे हमारे किसी कार्यकर्ता पर अगर झूठे मुकदमे लिखे तो अब जेल भरो आंदोलन करेंगे चुप नहीं बैठेंगे। महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी ने कहा सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडीए कार्यक्रमों में बढ़चढ कर हिस्सा ले और सभी लोग बी एल ए की सूची बनाकर जल्दी दे और अपने अपने बूथ को मजबूत करे पूर्व मंत्री पूर्व विधायक भगवत सरन गंगवार ने कहा सभी कर्कार्ताओं को अनुशासन में रहने की हिदायत दी और कहा यदि अनुशासन है एक दूसरे का सम्मान और प्रेम रखे इससे भी अपनी पार्टी मजबूत होगी मीटिंग का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया पूर्व विधायक विजय पाल सिंह,पूर्व अध्यक्ष कदीर अहमद,जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव,मनोहर पटेल,बृजेंद्र यादव,राजेश अग्रवाल,डॉ अनीस बेग,ताजुद्दीन,संजीव दानू,साजिद खान,पार्षद गौरव सक्सेना,ब्रजेश श्रीवास्तव,सुरेंद्र सोनकर,रणवीर सिंह जाटव,छेदलाल दिवाकर, अरविंद यादव,सतेंद्र श्रीवास्तव,राजेश मौर्य,प्रमोद यादव,मुकेश पांडे,समयून खान,खालिद खा,श्यामवीर एडवोकेट,डॉ सफ़ीकुद्दीन, मोहित भारद्वाज,सुनील सागर,सचिन आनंद,अविनाश मिश्रा,खालिद राना,संजीव कश्यप,विधान सभा अध्यक्ष,अनिल गंगवार,सुरेश गंगवार, इंजिनियर सतेंद्र यादव,रमेश यादव,डॉ सत्यदेव ओझा,काशी राम भारती,सम्राट अनुज मौर्य आदि लोग मौजूद रहे। तज उद्दीन को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष सहित सभी लोगों बधाई दी।