बरेली। बीते 22 अप्रैल को भारत में हुए आतंकवादी पहलगाम हमले के बदले भारत की मुँह तोड़ जवाबी कार्यवाही के उपलक्ष्य में तिरंगे के साथ मिठाई वितरण व आतिशबाज़ी कर जश्न मनाया । अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर नाम रख के भारतीय महिलाओं को ये प्रबल रूप से आश्वस्त किया है की यदि कोई हमारी बहन बेटियों के परिवारों और उन पर आतंक फैलायेगा तो भारतीय सेना उसका बदला कल्पना से भी बड़ा लेगी जिससे दुशमन देश की रूह तक काँप उठेगी । ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकवादी हमलों में मारे गये भारतीयों को भारत की भावनात्मक रूप से श्रद्धांजलि है जिसने आतंकवादियों का सीना छलनी करने का काम किया है। हम सभी भारतीय अपनी भारत की सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देते हैं की उन्होंने अपने नेतृत्व में सेना को खुली छूट दी और एक परिपक्व युद्ध नीति के तहत देश के दुशमनों को करारा जवाब देने का काम किया है। हम सभी भारत सरकार और सेना को कोटि कोटि नमन करते हैं व धन्यवाद देते हैं और हर मुश्किल घड़ी में एक साथ खड़े रहने को संकल्पित हैं । उक्त कार्यक्रम में, गौरव सक्सेना अध्यक्ष, दिलीप खुराना महामंत्री, शिवम् सक्सेना महामंत्री , चेतन गुजराल महामंत्री, अंकित खंडूजा राजेंद्र नगर इकाई अध्यक्ष , राहुल वर्मा कोषाध्यक्ष , शोएब ख़ान महासचिव , अमित कंचन उपाध्यक्ष , केतन अरोड़ा,ऋषि वर्मा, राहुल सेठी, आकाश शर्मा, मुदित गोयल, शैलेंद्र सिंह, संजीव साहनी , सरताज हुसैन आदि उपस्थित रहे।