बरेली। दिनांक 26 अप्रैल को वादी कौशर अली पुत्र स्वर्गीय शेर अली निवासी वार्ड नम्बर 7 ग्राम मोहनपुर दर्जियो वाली मस्जिद थाना कैण्ट बरेली द्वारा बावत अभियुक्तगण द्वारा वादी के पुत्र अब्दुल कादिर उम्र 27 वर्ष की दिनांक 26 अप्रैल को हत्या कर देने के सम्बन्ध थाना कैण्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया था । अभियुक्त गण बबलू उर्फ नसरुद्दीन पुत्र वकीलउद्दीन निवासी वार्ड नंबर 1 मोहनपुर थाना कैण्ट , तनवीर पुत्र कदीर जाति सलमानी निवासी वार्ड नम्बर 7 मोहनपुर थाना कैण्ट के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया । दिनांक 3 मई को थाना कैन्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियोग के वाछिंत अभियुक्तगण बबलू उर्फ नसरुद्दीन पुत्र वकीलउद्दीन , तनवीर पुत्र कदीर को ईदगाह गेट के पास से मय आला कत्ल 1 डण्डा लकड़ी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार , उप निरीक्षक मोहित चौधरी , उनि पवन कुमार , कांस्टेबल अजय कुमार , रोहन कुमार , विक्रमचन्द मौजूद थे।