बरेली। तहसील मीरगंज क्षेत्र में रमेश मौर्य पूर्व अध्यक्ष मौर्य विकास संस्था के नेतृत्व में 18 मई को बरेली के संजय कम्युनिटी हाल में होने जा रहे विशाल बुद्ध जयंती समारोह के परिप्रेक्ष्य में मीरगंज के आयोजकों द्वारा दर्जनों गांव का भ्रमण किया गया लोगों से भारी संख्या में आने की अपील की गई है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आंवला सांसद नीरज मोर्य एवं मुख्य वक्ता के रूप पूर्व आई ए एस तपेंद्र प्रसाद शाक्य रहेंगे। प्रतिनिधि मंडल मे साथ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता बनवारी लाल मौर्य, कुंवर भूपेंद्र सिंह मौर्य डी पी सिंह मौर्य देवेंद्र मौर्य घनश्याम मौर्य मौर्य विकास संस्था के तहसील अध्यक्ष खेमेन्द्र मौर्य मुकेश मौर्य राकेश मौर्य रामौतार मौर्य परमेश्वरी लाल मौर्य पप्पू मौर्य सोमपाल मौर्य आदि लोग प्रमुख रूप से गुगई नगरिया सादात मीरगंज गूला हुरहुरी रसूला ठिरिया फतेहगंज मनकरी सिंधौली बल्लियां फरीदापुर रामचरन मढौली आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर कार्य क्रम को दिव्य और भव्य बनाने हेतु भारी संख्या में संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आवाहन किया।