बरेली। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आवाहन पर पूरे भारत वर्ष में सभी रनिंग लाबियो पर एक साथ धरना प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में आज मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक के नेत्रत्व में बरेली सिटी लॉबी पर स्टैंडिंग मल्टी डिसिप्नरी कमेटी द्वारा जारी रिपोर्ट जिसमे रनिंग कर्मचारियों के विरोध में रेकमेंडेशन किया गया है के विरोध में एन ई रेलवे मजदूर यूनियन ने पूरे एन ई रेलवे में सभी लाबियो पर एक साथ प्रदर्शन किया और सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध किया। एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी ने बताया कि यदि ये रिपोर्ट लागू हुई तो रनिंग स्टाफ़ को जो आज सुविधा मिल रही वो काफ़ी हद तक ख़त्म हो जायेंगी उन्होंने कहा कि इसे किसी भी क़ीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड में दिनाक 16/17 अप्रैल को सम्पन्न एआईआरएफ की पी एन एम मीटिंग में आईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने इस रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में डालने को कहा और कमेटी की रिपोर्ट का पुर जोर विरोध किया साथ ही बढ़े हुए रनिंग भत्ते / माइलेज का भुगतान जल्द किए जाने की भी मांग की। विरोध प्रदर्शन में मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक ,ताजुद्दीन ख़ान यशपाल सिंह, गौरव सक्सेना , मनीष कुमार, शैलेश परमार ,रंजन कुमार सिन्हा , कुंदन कुमार ,अमित कुमार ,रामबली सिंह, अंकुर महावर, संजय कुमार सिंह, मो जसीम रजा, केपेंडर सिंह , शिव शंकर गिरी, भुवनेश कुमार ,सुदीप मिश्रा, पी के दुबे, हेमंत कुमार आदि उपस्थित रहे।