बदायूं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल जी का बदायूँ आगमन पर सदर विधायक/ पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता जी के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरीबोल सेवा समिति ने राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने सदर विधायक द्वारा हरीबोल सेवा समिति के माध्यम से चलाए ज रहे निःशुल्क हेलमेट वितरण की खूब सराहना की और अपने हाथ से हेलमेट भी वितरित किये और कहा यह कार्य वहुत सरहानीय है एवं इस कार्य से न जाने कितने लोगों की जान बचेगी।बंसल ने कहा कि किसी एक व्यक्ति को दिए गए निःशुल्क हेलमेट से कोई जान बचे तो आपका प्रयास सफल हो जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गुलाव देवी क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, एम एल सी वागीश पाठक,हरिबोल सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सुभाष गुप्ता, अनेकपाल पटेल,भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता,जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव,अंकित मौर्य,राजीव ग़ौर, हिमांशु कठेरिया, सुरजीव गुप्ता,मयंक गुप्ता,डॉ राजेश वर्मा,राजेश गुप्ता सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।