बरेली। सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से रोडवेज में तैनात परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई ।सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज क्षेत्र के गोरा लोकनाथपुर गांव निवासी 57 वर्षीय विपिन कुमार सक्सेना की शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई , मृतक के साले संजय ने बताया कि विपिन मूल रूप से गोरा लोकनाथपुर गांव के रहने वाले थे लेकिन अब समय से नीरज ने मीरगंज टीचर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे । विपिन कुमार सक्सेना बरेली डिपो में परिचालक के पद पर तैनात थे और शुक्रवार को मुरादाबाद से ड्यूटी पूरी करके कैश लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मीरगंज पुल के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ़्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी हादसे में विपिन की मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पास से बरामद कैश को सुरक्षित रखते हुए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गईं है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।मृतक की पत्नी बबीता का रो रोकर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गए । मीरगंज पुलिस ने बताया शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से रोडवेज कर्मचारी की मौत हो गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।